बेगुसराय, नवम्बर 24 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार से रवि किसान कल्याण चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। पहले दिन रामदीरी-3 और सिंहमा पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बताया गया है कि 2 दिसंबर तक प्रत्येक पंचायत में इसका आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान किसानों को रवि मौसम में कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे अनुदानित बीज गेहूं, मटर, हरा मटर, सरसों, मसूर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कृषि यंत्रिकीकरण, आत्मा द्वारा संचालित किसान पाठशाला, किसान गोष्ठी, कृषक प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। चौपाल में प्राकृतिक एवं जैविक खेती को लेकर किसानों में विशेष उत्साह देखा गया। विशेषज्ञों ने किसानों को इन पद्धतियों के ...