कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। किसान कल्याण केंद्र मंझनपुर में बुधवार को किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप कृषि निदेशक सत्येंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर आए किसानों को लाइन से बुवाई करने की तकनीकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अजय कुमार द्वारा कृषकों को लाइन से बुवाई करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए चर्चा की। कृषकों को विभिन्न फसलों तोरिया, चना, मटर तथा गेंहू, की बुवाई के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सिराथू द्वारा कृषकों को रबी एवं खरीफ सत्र में बोयी जाने वाली फसलों के बीज उपलब्धता के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि जो कृषक अलग-अलग फसलों का उत्पादन करना चाहते हैं वह कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भंडार से समय...