बहराइच, नवम्बर 13 -- पयागपुर। ब्लॉक मुख्यालय पयागपुर के किसान कल्याण केंद्र पर गुरुवार को बीज लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी। दोपहर तक केन्द्र हीं खुला तो किसानों ने एसडीएम पयागपुर अश्विनी पांडेय को इसकी जानकारी दी। इस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मौके की जांच की। किसानों से कहा कि सभी को खाद व बीज मिलेगा। थाना प्रभारी मिथलेश कुमार राय ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर खाद व बीज का वितरण कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...