अयोध्या, दिसम्बर 17 -- तारुन, संवाददाता। ग्राम सभा बालापुर में राम प्रसाद वर्मा के जैविक फॉर्म हाउस पर आयोजित किसान पाठशाला आयोजित हुई। इस अवसर पर प्राविधिक सहायक प्रज्ञानन्द ने कहा कि किसान सगठन बनाकर व्यवसायिक खेती करें, जिससे उन्हें आसानी से बाजार मिलेगा और किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि फॉर्मर समूह के माध्यम से किसान संगठन को सरकार स्तर से कृषि यंत्रों पर अधिक अनुदान दिया जा रहा है। व्यवसायिक खेती की लागत एव समय को कृषि यंत्रों के प्रयोग से ही बचाकर लाभान्वित हुआ जा सकता है। एडीओ कृषि अजय सिंह ने बताया कि शरीर को स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र के लिये प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना जरूरी है, जिसपर विस्तृत जानकारी दी। प्राविधिक सहायक मनमोहन ने फसलों के रक्षा रसायनों को जानकारी दिया। प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र सिंह किसान संगठन ने अ...