सीवान, नवम्बर 30 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड की सदरपुर पंचायत के सदरपुर गांव में शनिवार को रबी किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। रामायण सिंह के दरवाजे पर आयोजित इस चौपाल में जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने किसानों के साथ सीधी बातचीत की और उनकी समस्याओं को एक-एक कर सुना। डीएम ने कहा कि बदलते समय में मोटा अनाज (मिलेट्स) का उत्पादन बेहद जरूरी है, क्योंकि यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता और टिकाऊ खेती को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने किसानों से कहा कि पूर्वजों की इस पारंपरिक खेती को फिर से अपनाना आज की जरूरत है। डीएम ने खेतों की उर्वरकता बनाए रखने के लिए मिश्रित और दलहनी फसलों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी कमजोर होती है, इसलिए जैविक खाद का उपयोग बढ़ाना चाहि...