देवरिया, जून 19 -- देवरिया, निज संवाददाता किसानों के पपीते की खेती करने पर अनुदान मिलेगा। इसकी खेती करने पर प्रति एकड़ उद्यान विभाग द्वारा 22500 प्रति एकड़ अनुदान दिया जायेगा। पहले साल 75 फीसदी और दूसरे साल 25 फीसदी अनुदान दिया जायेगा। उद्यान विभाग द्वारा जिले में पपीते की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। पपीते की खेती करने को दोमट मिट्टी अच्छी होती है। खेत से पानी निकालने का सही इंतजाम होना चाहिए। क्योंकि पपीते के पौधे की जड़ों व तने के पास पानी भरने से पौधे का तना सड़ने लगता है। पपीते की बुवाई जुलाई से सितंबर और फरवरी से मार्च महीने में किया जाता है। बीज अच्छी किस्म का होने से पैदावार भी अच्छा होता है। शंकर प्रजाति होने से हर बार नया बीज की बुवाई करनी चाहिए। बीजों को क्यारियों, गमलों या पालीथीन की थैलियों में ही बोना चाहिए। क्यारियों में ...