रांची, दिसम्बर 22 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने सोमवार को खूंटी जिले का दौरा कर जिले में लंबित अनागत प्रश्नों एवं विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। इस क्रम में परिसदन भवन, खूंटी के सभागार में समिति के माननीय सदस्य-सह-विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोनगाड़ी की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक आयोजित की गई। बैठक में खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामसूर्या मुंडा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत से पूर्व उपायुक्त श्रीमती आर. रॉनिटा एवं उप विकास आयुक्त श्री आलोक कुमार ने समिति सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात समिति ने जिले में लंबित अनागत प्रश्नों के निस्तारण की स्थिति की विभागवार समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। समिति न...