बलिया, दिसम्बर 17 -- बलिया, संवाददाता। जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रगति की समीक्षा हुई तथा बैंकों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण में तेजी लाने के निर्देश दिया गया। साथ ही एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बैंकों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करें, लाभार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार अपनाएं तथा किसानों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करें। डीएम ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना बताया। कहा कि इस योजना के तहत सब्सिडी युक्त सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन किया जा रहा है। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि ...