रिषिकेष, दिसम्बर 28 -- उत्तराखंड किसान सभा ने सातवां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवान ने की। सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे किसान प्रतिनिधियों ने खेती-किसानी की स्थिति, बढ़ती लागत, ग्रामीण बेरोजगारी और सरकार की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। रविवार को डोईवाला स्थित गन्ना समिति परिसर में आयोजित सम्मेलन के प्रथम दिन वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों के बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए योजनाओं और संस्थानों के नाम बदलने की राजनीति कर रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय न मिलना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। वहीं मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना में बदलाव कर गरीब और ग्रामीण तबके के हितों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। किसान नेताओ...