सहारनपुर, अगस्त 6 -- नकुड़। भाकियू (जन कल्याण) कार्यकर्ताओं ने किसानों व मजदूरों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा है। मंगलवार को भाकियू (जन कल्याण) के तहसील अध्यक्ष सविंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों की भूमि के खतौनी रिकार्ड में अंश निर्धारण में हुई त्रुटि को समय रहते ठीक कराने, घरेलू बिजली की दरों को कम करने, समिति पर खाद व डीएपी समय से उपलब्ध कराने, मनरेगा मजदूरों की मजूदरी 400 रुपये किए जाने, बाजार में नकली कीटनाशक पर प्रतिबंध लगाने व निजी स्कूलों की बढ़ती फीस पर अंकुश लगाए जाने सहित सात सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार प्रियंक सिंह को सौंपा। इस दौरान नाथीराम, गोपाल, रजनीश, रकमसिंह, रामकुमार, अवनीश, भूपसिंह, बृजपाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...