हरदोई, मई 2 -- बेनीगंज। दो दिन पहले कोथावां कस्बे में किसान एग्री सेंटर दुकान को चोरों ने चोरी की था। 28 अप्रैल की रात कोथावां निवासी रोशन शुक्ला की किसान एग्री सेंटर दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने काउंटर में रखे पांच हजार पार कर दिए। पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत चोरों की तलाश में जुटी थी। चोरी को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त विकास उर्फ गोलू निवासी ग्राम नगवां थाना बेनीगंज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी की घटना में प्रयोग की गई एक लोहे की रॉड, एक सगसी लोहे की और तीन हजार नगद बरामद कर आरोपी को न्यायालय भेजा है। कोतवाली प्रभारी कृष्ण बली सिंह ने बताया चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए थाने की टीम गठित की गई थी। पुलिस की सक्रियता के चलते चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...