गढ़वा, जुलाई 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत हो गई है। योजना के तहत किसान मात्र एक रूपए प्रति हेक्टेयर राशि का भुगतान कर खरीफ फसलों की बीमा करा सकते हैं। यह योजना धान और मक्का की फसलों पर लागू होगी। सीएसपी (कॉमन सर्विस सेंटर) और बैंकों के माध्यम से किसानों का फसलों का बीमा होगा। जिला सहकारिता विभाग की ओर से बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए गढ़वा में एक लाख 12 हजार 998 किसानों का बीमा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि किसानों को बीमा कराने के बाद 80 प्रतिशत फसलों का नुकसान होने पर उसका लाभ मिलेगा। मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को फसल बीमा कराने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति, भूमि स्वामित्व संबंधी प्...