बरेली, अगस्त 4 -- - धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली किसान एक्सप्रेस के सेकेंड एसी का कोच था खराब - हरदोई में एसी काम नहीं करने पर यात्रियों को शाहजहांपुर में बदलने का दिया गया आश्वासन - शाहजहांपुर में भी नहीं बदला गया कोच तो आक्रोशित हो गए सेकेंड एसी के यात्री - रात 9:30 पर ट्रेन के बरेली पहुंचते ही कोच से नीचे उतरकर यात्रियों ने किया हंगामा - करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन में दूसरा एसी कोच लगाकर रात 11:05 बजे ट्रेन को किया गया रवाना बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली (13307) किसान एक्सप्रेस के एसी सेकेंड कोच ए-1 में तकनीकी खराबी आ गई। हरदोई के आसपास एसी ने कूलिंग करना बंद कर दिया। शिकायत करने पर यात्रियों को कहा गया कि शाहजहांपुर में इसे ठीक कर दिया जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में ट्रेन के बरेली पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा क...