बरेली, सितम्बर 10 -- किसान एकता संघ ने मंगलवार को दामोदर स्वरूप पार्क से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट को गुलाब का फूल देकर प्रमुख तीन मागों को लेकर आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। इस आंदोलन को लेकर 18 सितंबर से विस्तार दिया जाएगा। संघ के पदाधिकारी रामगंगा से गंगाजल लेकर आएंगे। अध्यक्ष डाक्टर रवि नागर ने बताया, पिछले एक साल से संघ आंदोलन कर रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से बदायूं सिंचाई परियोजना को लागू न होने, बरेली 300 बेड को मेडिकल हब बनाकर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं न देना। चौपला बदायूं पुल पर मानक के अनुसार सड़क निर्माण न करने करने की मांग थी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रकाश गंगवार, राजेश शर्मा, श्यामपाल सिंह गुर्जर, बहुरन लाल गुर्जर, डॉ अंशु भारती...