भभुआ, जून 2 -- खरीफ फसल की खेती के लिए किसानों को किया गया जागरूक भभुआ प्रखंड की मनिहारी व डुमरैठ पंचायत में लगाया गया शिविर (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की मनिहारी एवं डुमरैठ पंचायत में कृषि विभाग की ओर से किसानों को जागरूक करने के लिए सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने किसानों से कहा कि वह उन्नत कृषि तकनीक और नए व उपचारित बीज का उपयोग करें, फायदा होगा। उन्हें कृषि, उद्यान, आत्मा आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने को कहा गया। किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया। किसानों को कृषि यंत्र का लाभ लेने की विधि बताई गई तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार फसल चयन और संतुलित उर्वरक प्रयोग के लिए शिक्षित किया गया। कृषि ड्रोन प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन करके दवा व खाद छिड़काव करने की जानकार...