देवरिया, अगस्त 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त जारी होने के अवसर पर जनपद के सभी 17 विकास खंडों में किसान उत्सव दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह बातें शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने औरा चौरी स्थित पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी विकास खंडों में प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पंचायत भवन में लगे कंप्यूटर के माध्यम से किया जाएगा जिसमें न्याय पंचायत, कृषि से समन्वय के साथ ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, राजस्व लेखपाल उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि जारी होने पर हर मंडलों और विकास खंडों पर किसानों से संपर्क करके सहक...