मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) पशुपालकों को सस्ती दर पर पशुचारा बीज उपलब्ध करा रहा है। किसानों को मात्र 12 रुपये किलो जई, जनेरा और मक्के का बीज दिया जा रहा है। इसकी देखरेख और संचालन के लिए सुधा को जिम्मेदारी दी गई है। अभी पशुचारा लगाने का समय चल रहा हैं। पशुपालक सुधा के दूध संग्रहण केन्द्र से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। किसान उत्पादक संगठन तिमुल सुधा डेयरी मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष डॉ. परमानंद राय ने बताया कि वर्तमान में 120 रुपये खुले बाजार में देसी मूंग मिल रहा है। संगठन किसानों को इसे 85 रुपये किलो उपलब्ध करा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...