पूर्णिया, जून 28 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने और कृषि उत्पादों को बाजार से सीधा जोड़ने के उद्देश्य से आज कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि यदि एफपीओ योजनाबद्ध तरीके से काम करें तो न केवल किसानों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि स्थानीय स्तर पर रोज़गार और प्रसंस्करण इकाइयों की संभावना भी पैदा होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आर. के. सोहाने, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मनोज कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. के. एम. सिंह, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अवधेश कुमार और जिला उद्योग पदाधिकारी मौजूद रहे। ...