पूर्णिया, नवम्बर 29 -- बैसा-अमौर, एक संवाददाता।बैसा व अमौर प्रखण्ड क्षेत्र के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित किसान इंटर कॉलेज पहाड़िया में विगत 19 नवंबर से शुरू इंटरमीडिएट सेंटप परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हो गया। किसान कॉलेज के निदेशक शफीक आलम रब्बानी एवं प्राचार्य अब्दुल हमीद ने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार बोर्ड के दिशा-निर्देश पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के अंतिम दिन शुक्रवार को गृह विज्ञान विषय की प्रायोगिक परीक्षा ली गयी। इधर परीक्षा समाप्ति के बाद छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने ने बताया कि परीक्षा में पूरे पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछा गया। इस परीक्षा से उन्हें अपनी तैयारी की जानकारी के साथ ही प्रश्न के पैटर्न की जानकारी मिल गई जो फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

हिंदी हिन...