कन्नौज, दिसम्बर 27 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भारतीय हलधर किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार रामप्रकाश को सौंपा। ज्ञापन में किसान आयोग के गठन की जोरदारी से मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि सरकार द्वारा खाद की कालाबाजारी पर एनएसए के तहत कार्रवाई किए जाने की मुख्यमंत्री ने जो निर्णय लिया है, उसका यूनियन आभार व्यक्त करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से किसान आयोग के गठन कराए जाने और उसका अध्यक्ष किसी किसान परिवार के सदस्यों को बनाए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में 60 वर्ष से अधिक किसानों को 10 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन, ट्यूबवेल से बिजली मीटर हटाए जाने तथा संगठन के राष...