बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. भानु प्रताप सिंह ने केंद्र सरकार से किसान आयोग का गठन करने की मांग की है। बुधवार को नगर के एक मैरिज होम में निजी कार्यक्रम में पहुंचे भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. भानु प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार से किसान आयोग का गठन करने की मांग करते हुए कहा कि देश के किसानों का उद्घार करने के लिए आवश्यक है। किसान आयोग के माध्यम से कृषि उत्पादों का मूल्य तय किया सकेगा। जिस पर सरकार खरीदारी करें, किसानों का कर्ज माफ हो, किसान आयोग को फसलों का मूल्य तय करने का अधिकार हो। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए गृहमंत्री अमित शाह पर अपने बेटे को उच्च पदों पर आसीन कर बढ़ावा देने का आरोप लगाया। भानु प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार में उत्त...