रुद्रपुर, जनवरी 12 -- काशीपुर, संवाददाता। किसान सुखवंत सिंह द्वारा आत्महत्या करने के मामले में एसएसपी ऊधमसिंह नगर ने कड़ा कदम उठाया है। मामले में लापरवाही बरतने पर आईटीआई कोतवाली प्रभारी और एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चौकी प्रभारी समेत पूरी पैगा चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले की विभागीय जांच आईपीएस अधिकारी एवं एसपी क्राइम निहारिका तोमर को सौंपी है। शनिवार देर रात काशीपुर के गांव पैगा निवासी 40 वर्षीय किसान सुखवंत सिंह ने भू-माफिया पर भूमि खरीद-फरोख्त की आड़ में चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी के गौलापार के एक होटल में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियो में उसने आईटीआई कोतवाली और पैगा चौकी पुलिस पर कार्रवाई न करने के गंभीर आरोप लगाए थे...