नई दिल्ली, जुलाई 3 -- आरोप - किसान हर दिन कर्ज में डूब रहा है, सिस्टम किसानों को मार रहा है - जिनके पास करोड़ों है, उनका कर्ज आसानी से माफ करती है सरकार नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है। पिछले तीन माह में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या की है। सरकार की चुप्पी और बेरुखी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि किसान हर दिन कर्ज में डूब रहा है पर, सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। राहुल गांधी ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह सिर्फ आंकड़ा नहीं, 767 उजड़े घर हैं। सोचिए, सिर्फ तीन माह में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली। 767 घर उजड़ गए। ये परिवार अब कभी नहीं संभल पाएंगे। सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वह बेरुखी से सब देख...