गाजीपुर, मार्च 15 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के ब्लॉक कमेटी की बैठक शनिवार को कार्यालय पर हुई। इस दौरान बैठक किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव और भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि देश के अंदर मौजूदा सरकार महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है। देश के अंदर किसान लगातार संघर्ष कर रहे हैं इसके बावजूद भी सरकार उदासीन है। संघर्ष में बड़े पैमाने पर किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है आम जनता को सड़क से संसद तक संघर्ष करने की जरूरत है। भाकपा के जिला सचिव जनार्दन राम ने कहा कि पार्टी का ब्रांच से लेकर ब्लॉक जिला सम्मेलन करते हुए राज्य सम्मेलन के साथ-साथ राष्ट्रीय महा अधिवेशन इसी वर्ष संपन्न होना है। सभी ब्रांच कमेंटियां 15 अप्रैल से 15 मई तक ब्लॉक सम्मेलन और 15 में से 31 मई तक जिल...