सहारनपुर, मार्च 10 -- सहानपुर जिले में चिलकाना के सुल्तानपुर में जमीनी विवाद में किसान सरदार वेद प्रकाश द्वारा खुद को आग लगाने के मामले में दोषी अधिकारियों और दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। किसानों ने दिन भर कलेक्ट्रेट में डेरा डाले रखा। वेद प्रकाश के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), श्री गुरु सिंह सभा, भीम आर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं आदि ने धरना दिया। दोपहर बाद एसडीएम सदर पर कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया गया, साथ ही दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार को चार्ज सौपा गया। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार सुबह ही किसान व अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में पहुंच गये। उन्होंने बैठकें कर किसान को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने, आरोपियों पर कार्रवाई करने समेत अन्य मांग क...