मुजफ्फर नगर, अप्रैल 25 -- भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। मंत्री कपिल देव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नरेश टिकैत ने मंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ को यह संदेश दिया कि देश का हर किसान आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार के साथ पूरी मज़बूती से खड़ा है। टिकैत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार को और अधिक कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा आतंकवाद देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मेरा आ...