बदायूं, मार्च 7 -- दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर से जुड़े जिन किसानों का गन्ना सप्लाई होने के लिए रह गया है, वह आज कर दें, नहीं तो गन्ना सप्लाई नहीं कर पाएंगे। चीनी मिल में कल से पेराई थम जाएगी। मिल जीएम ने चीनी मिल में पेराई बंद कराने के बारे में नोटिस मिल गेट पर चस्पा करा दिया है। दि किसान सहकारी चीनी शेखूपुर पूरी सीजन भर लड़खड़ाकर चली। फरवरी माह में चीनी मिल पांच बार तकनीकि खराबी के चलते बंद हुयी। इसके अलावा भी मिल में पेराई बीच-बीच में रोकनी पड़ी। इस माह भी बायलर में खराबी के चलते तीन दिन पेराई रुकी रही। इस दौरान किसानों को दिक्कत हुयी तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा, तब कहीं जाकर बायलर में आयी खराबी दूर करायी गयी और मिल को चालू कराया। चीनी मिल जीएम गुलशन कुमार ने बताया कि आठ मार्च के लिए मिल में पेराई बंद हो जाएगी। इस संबंध में मिल ग...