खगडि़या, मई 31 -- खगड़िया । नगर संवाददाता कृषि विभाग से अनुदानित दरों पर बीज लेने को लेकर किसानों को विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डीएओ अविनाश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आगामी 30 जून तक बीज का वितरण किया जाएगा। इसलिए इससे पूर्व किसान किसान रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिससे किसानों को बीज वितरण करने के लिए विभागीय स्तर से प्रक्रिया करने के बाद बीज उठाव की अनुमति दी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...