खगडि़या, जून 12 -- किसान आगामी 30 जून तक कर सक ते हैं आवेदन खगड़िया । नगर संवाददाता कृषि विभाग से अनुदानित दरों पर बीज लेने को लेकर किसानों को विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। डीएओ अविनाश कुमार ने बताया कि आगामी 30 जून तक बीज का वितरण किया जाएगा। इसलिए इससे पूर्व किसान किसान रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिससे किसानों को बीज वितरण करने के लिए विभागीय स्तर से प्रक्रिया करने के बाद बीज उठाव की अनुमति दी जा सके। ट्राईबे्रकर में यूपी ने शाहपुर पटोरी को 6-5 गोल से हराकर पहुंची सेमीफाइनल में जिले के ऐतिहासिक मानसी रेलवे मैदान में चल रहा है ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट आज बंगाल व बक्सर की टीम के बीच होगा मुकाबला मैच देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे मैदान में खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के ऐतिहासिक मानस...