प्रयागराज, जनवरी 16 -- परेड ग्राउंड माघ मेला में भारतीय किसान यूनियन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय चिंतन शिविर का तीसरा दिन संपन्न हुआ। शुक्रवार को शिविर में बड़ी संख्या में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे किसानों, मजदूरों और युवाओं ने सहभागिता की। वहां किसान आंदोलन को लेकर निर्णायक रणनीति तैयार की गई। चिंतन शिविर में एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों पर बढ़ते कर्ज, बिजली-पानी की समस्या समेत अन्य समस्याओं पर यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गहन चिंतन और मंथन किया। यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की दिशा तय कर रणनीति बनाई। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि राष्ट्रीय चिंतन शिविर अब केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देश के किसानों, मजदूरों और युवाओं की साझा आवाज और निर्णायक संघर्ष का केंद्र बन चुका है। शिविर में...