बक्सर, मई 30 -- आश्वासन ग्राम विकास सलाहकार समिति के अविलंब गठन करें डीएम से मिलकर किसानों ने 6 सूत्री मांग-पत्र को सौंपा फोटो संख्या-10, कैप्सन- शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में डीएम अंशुल अग्रवाल को ज्ञापन सौंपते किसान मोर्चा के नेता अशोक प्रसाद सिंह व अन्य। चौसा, एक संवाददाता। चौसा थर्मल में ठेकेदारों के बीच लूट की होड़ में हत्याएं हो रही हैं। प्रशासन और कंपनी से जुड़े अधिकारी किसान उत्पीड़न से जुड़े नामजद आरोपी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सरकार यहां से हटाएं। पुलिस की निष्क्रियता से अबतक अर्जुन यादव के हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। निर्दोष किसान और मजदूर नेताओं को मुकदमों में फंसाकर पुलिस हत्यारों का मनोबल बढ़ा रही है। प्रशासन की संलिप्तता से दोषी खुलेआम घूम रहे हैं। उक्त बातें जिला समाहर्ता से मिलकर किसान नेता अश...