सहारनपुर, नवम्बर 26 -- संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। दिल्ली बोर्डर पर 380 दिन चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन के पांच साल पूरे होने के मौके पर आयोजित विरोध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इसके साथ गन्ना मूल्य भुगतान, ढुलाई किराए में बढ़ोत्तरी, रिजेक्ट गन्ना प्रजातियों की खरीद व उर्वरकों की कमी आदि स्थानीय समस्याएं भी विरोध के केंद्र में रहीं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप एमएसपी की कानूनी गारंटी, फसल लागत का सही आकलन, ऋण माफी और किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी आदि प्रमुख रहीं। कहा भार...