देवरिया, जून 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। किसान मजदूर सम्मेलन के जन्मदाता स्वामी सहजानंद सरस्वती का स्मृति दिवस शुक्रवार को गोरयाघाट ब्रह्मस्थान परिसर में मनाया गया। इसमें स्वामी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा हुई। साथ ही आंदोलन में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में किसानों ने नौ जुलाई को मजदूर संगठनों द्वारा बुलाई गई आम हड़ताल के समर्थन में सड़कों पर उतरने का निर्णय लिया। आरा बिहार से भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद ने कहाकि औपनिवेशिक काल में स्वामी सहजानंद सरस्वती ने गरीब किसानों मजदूरों को संगठित कर उनके अधिकारों के लिए देश के अंदर एक क्रांतिकारी आंदोलन को आवेग दिया था। इसी तर्ज पर आज किसानों की जमीन और फसल लूटने और मजदूरों के अधिकारों को छीनने वाली सरकार के विरुद्ध किसानों मजदूरों को एकजुट होकर सरकार के दमन के खिलाफ ...