कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। किसान आन्दोलन की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा तथा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर आज कोडरमा सहित देशभर के 500 जिला मुख्यालयों पर किसान-मजदूरों का देशव्यापी प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। आंदोलनकारी किसानों ने फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी, 10 दिसंबर 2021 को किसान संगठनों एवं केंद्र सरकार के बीच हुए लिखित समझौते को लागू करने, चारों लेबर कोड रद्द करने, पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्र खोलने, तथा हाथियों सहित जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से राहत दिलाने जैसी प्रमुख मांगें उठाई हैं। प्रदर्शन के पश्चात किसान संगठनों के प्रतिनिधि उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...