मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- समीपवर्ती गांव तालडा में पिछले दिनों दिनदहाड़े किसान के हुए अपहरण के मामले में अपह्त किसान के पुत्र से 10 लाख की फिरौती वसूले जाने का मामला सुर्खियों में आ गया है। इस मामले में योगी सरकार ने भी संज्ञान में लिया है। बताया जाता है कि लाखों की फिरौती वसूले जाने के बाद ही बदमाशों ने किसान को जंगल में छोड़ दिया था। इस मामले की जांच के लिए मेरठ जोन के एडीजी तालडा गांव में पहुंचे और पीड़ित किसान एवं उनके पुत्र के अलावा अन्य ग्रामीणों से जानकारी ली और घटना स्थल का बारीकी से मुआयना भी किया। शनिवार की देर रात एडीजी जोन मेरठ भानु भास्कर एवं डीआईजी सहारनपुर रेंज अभिषेक सिंह, एसएसपी संजय कुमार वर्मा , एसपी देहात आदित्य बंसल रात्रि 11 बजे गांव तालडा के जंगल में जा पहुंचे , जहां तालडा निवासी किसान अरुण उर्फ लाला अटल को बदमाशों...