वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी, हिटी। किसान अन्नदाता ही नहीं राष्ट्र निर्माता भी है। ऐसे में कृषकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है। ये बातें जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने कलेक्ट्री फार्म (चांदपुर चौराहा) स्थित कृषि भवन में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित समारोह में सोमवार को कही। डीएम सत्येंद्र कुमार ने किसानों को फसलचक्र अपनाकर खेती का सुझाव दिया। कहा कि इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। कृषि को उद्योग की तरह योजनाबद्ध तरीके से करना चाहिये। अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की किसानों को जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक प्रकाश सिंह एवं ईरी वैज्ञानी विपिन कुमार ने तकनीकी जानकारी के साथ ही जैविक खेती और प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी। हरहुआ के घमहापुर निवासी किसान सीताराम पटेल ने चौधरी चरण स...