हाथरस, नवम्बर 15 -- हाथरस। सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित जनपद की बुउद्देशीय सहकारी समितिायों का किसानों पर केसीसी का 39 करोड़ से ज्यादा बकाया है। इसके सापेक्ष सिर्फ दो करोड़ तीस लाख रुपये की वसूली हो सकी है, ज्यादा वसूली के लिए कर्मचारी ग्रमीण क्षेत्र में जाकर किसानों से रुपये जमा करने को कह रहे हैं। फिर भी उम्मीद के मुताबिक सफलता मिलती नहीं दिख रही है। जनपद में कुल 83 सहकारी समितियां संचालित हैं। जिनमें से 76 समितियों पर लेनदेन किया जाता हैं। इन्हीं सहकारी समितियों से किसानों ने केसीसी के रूप में उन्तालीस करोड़ रुपये ले रखे हैं। एक अप्रैल से इकत्तीस मार्च तक चलने वाले आर्थिक सत्र में रुपये चुकता नहीं करने या अपने खाते की पलटी नहीं कराने पर वाले किसानों के लिए जून महीने तक समयावधि बढ़ाई गई थी। इस उधार को वसूलने के लिए विभाग अब लगातार ...