बिजनौर, नवम्बर 11 -- भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक नजीबाबाद की मासिक पंचायत गन्ना समिति नजीबाबाद में हुई। किसानो की गन्ना संबंधित समस्याओं को लेकर सचिव विजय शुक्ला को एक ज्ञापन दिया गया। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक नजीबाबाद की मासिक पंचायत ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता और दुष्यंत कुमार के संचालन में आयोजित की गई। गन्ना समिति में आयोजित बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। गन्ना संबंधित समस्याओं को लेकर सचिव विजय शुक्ला को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें घाटतौली पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। सहकारी समिति द्वारा का किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद दिये जाने और तीन कट्टे खाद की लिमिट समाप्त करने, गन्ने का मूल्य पर्चियों पर अंकित करने, जालपुर सराय आलम बिजली घर के लिए जमीन उपलब्ध कराये जाने। धान केंद्र पर तोल सही तरीके से कराने क...