सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- डुमरी कटसरी। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक बीडीओ अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। किसानो को निर्धारित मूल्य पर उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिया गया। बीडीओ ने दुकानवार खाद की उपलब्धता की जानकारी कृषि सलाहकारों के माध्यम से किसानो को दिलाने का निर्देश बीएओ को दिया। साथ ही कृषि विभाग के कर्मी की देखरेख में खाद की विक्रि एवं नियमित पर्यवेक्षण करने पर बल दिया। बैठक में शामिल उर्वरक विक्रेताओ से भी बीडीओ ने प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की। साथ ही अनियमितता पाये जाने पर कठोर कार्रवाई कि चेतावनी दी। कृषि समन्वयक श्याम नारायण सिंह तथा नीरज कुमार सिंह आदि भी बैठक में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...