सोनभद्र, अगस्त 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। एडीसीओ सदर अवधेश सिंह ने गुरुवार को अरौली और बहुअरा बीपैक्स में उर्वरक वितरण का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को चेक पर प्राथमिकता के आधार पर उर्वरक वितरण किया जाने का निर्देश दिया। वहीं अभिलेखों की जांच कर किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। एडीसीओ अवधेश सिंह गुरुवार को पहले अरौली बीपैक्स पहुंचे। उन्होंने देखा कि मौके पर किसानों की भीड़ जुटी हुई है। उसी वक्त ट्रक पर चार सौ बोरी यूरिया लदकर समिति पर पहुंच गई। समिति पर इसके पूर्व खरीफ अभियान में 900 बोरी यूरिया तथा 883 बोरी डीएपी वितरण की जा चुकी है। निरीक्षण के समय चार सौ बोरी यूरिया तथा 26 बोतल तरल डीएपी उपलब्ध पाई गयी। उन्होंने सचिव को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि उर्वरक का वितरण प्राथमिकता के आधार पर किसानों को चेक पर ही...