विकासनगर, दिसम्बर 29 -- सोमवार को गवासापुल स्थित चकराता विकासखंड कार्यालय सभागार में किसान दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर जनपद चमोली के गोचर से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण सभागार में उपस्थित किसानों को दिखाया गया। किसानों ने सजीव प्रसारण के माध्यम से केंद्र सरकार की कृषि नीतियों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...