हरिद्वार, जनवरी 27 -- हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों में हाथियों ने किसानों की गन्ने और गेहूं की फसलों को तहस-नहस कर दिया है। गंगा पार जंगलों से हाथियों का झुंड खेतों में आकर गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। किसानों ने हाथियों को रोकने के ठोस उपाय व फसल के उचित मुआवजे की गुहार लगाई है। पिछले कई दोनों से हाथियों का झुंड जंगलों से गंगा पार कर रानीमाजरा, फेरुपुर, मिस्सरपुर, किशनपुर, पंजनहेड़ी, जियापोता और अजीतपुर स्थित खेतों का रुख कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। मौके से किसानों ने उपवनक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र सिंह को फोन पर वार्ता कर फसलों के नुकसान के बारे में अवगत कराया और वन कर्मियों की गस्त बढ़ाने को कहा गया है जिससे की ग्रामीण गन्ने और गेहूं की फसलों का नुकसान होने से बचाया जा सके और किसी प्रकार की जान मा...