बागपत, सितम्बर 10 -- हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से बालैनी क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवो में किसानों द्वारा बोई हुई हजारों बीघा फसल खराब होने की कगार पर है।किसानो ने प्रशासन से नदी के जलस्तर को कम कराने और खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है। पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के कारण हिंडन नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। बालैनी क्षेत्र के मवीकला, मुकारी, मवीखुर्द, पुरा महादेव, बालैनी, डौलचा और घटोली गांव में किसानों द्वारा बोई गई गन्ने, गेंदा, लौकी, बैंगन, भिंडी सहित अन्य फसलों में पानी भर गया है जिसके चलते किसानो की हजारों बीघा फसल नष्ट होने की कगार पर है। किसान गजेंद्र, जयपाल, इलम, विकास, कृष्णपाल, अजय, उपेंद्र आदि का कहना है पिछले चार वर्षों से लगातार बरसात के मौसम में नदी के पानी से हमारी फसल खराब हो जाती है लेक...