शामली, फरवरी 24 -- विगत माह किसानो के खेतो पर लगी टयूबवैल से स्टार्टर,केबिल एंव अन्य सामान को चोरी करने के मामले मे पुलिस ने तीन आरोपियो को पकडने का दावा किया। जिनके कब्जे से तील किलोग्राम तांबे का तार व अन्य उपकरण भी पुलिस ने बरामद किये है। खुलासा करते हुये पुलिस ने बताया आरोपियों ने एक दर्जन के करीब चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव लव्वादाउदपुर,दथेडा,चौसाना मे दर्जनो किसानों के खेतो से बदमाशो से स्टार्टर,केबिल व अन्य सामान को चोरी करके सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली लेकिन कोई सफलता नही मिल सकी। दर्ज मुकदमों की जॉच करते हुये पुलिस किसी तरह बदमाशों के पास तक पहुची और बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकडे गये बदमाशो की पहचार शफीक, महताब निवासी गंगोह, सहारनपुर व गुलफाम निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है।...