बिजनौर, सितम्बर 9 -- नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की ओर से तहसील में पंचायत का आयोजन किया गया। मांगो को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति बिजनौर जिलाध्यक्ष चौ वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय नजीबाबाद में मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने कहा कि किसानो का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मासिक पंचायत में राष्ट्रीय महासचिव चौ. पदम सिंह, जग्गन अली, सतबीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह प्रधान, प्रदीप राणा, सरदार जरनैल सिंह, सरदार जसवीर सिंह धारीवाल, सरदार गुरपेज सिंह, डा अरूण कुमार, जोगेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, संदीप उपाध्याय, अतुल कुमार सहित बड़ी संख्या में भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।...