बिजनौर, अगस्त 25 -- बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक संख्या में किसानों से 28 अगस्त को होने वाली महापंचायत में एकजुट होकर पहुंचने का आह्वान किया है। प्रदेश सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश चौधरी दिनेश कुमार ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विजय शास्त्री जिला अध्यक्ष हरिद्वार, संजय चौधरी मंडल अध्यक्ष गढ़वाल मंडल के नेतृत्व में किसानों का 21 अगस्त को स्मार्ट मीटर, गन्ने का मूल्य 500 रूपए कुंतल, आवारा जंगली जानवरों से किसानों को होने वाले नुकसान के संबंध में ऊर्जा भवन देहरादून पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ज्ञापन देने का कार्यक्रम था। जैसे ही किसान बहादराबाद टोल पर पहुंचे पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज किया, जिसमें दर्जनों किसान घायल हुए। जिसे ल...