सिद्धार्थ, नवम्बर 23 -- इटवा। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने धान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि किसानों से सीधे संवाद कर धान खरीद में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत कर उन्हें केंद्र पर धान बेचने के लिए प्रेरित करें। साथ ही बिक्री से जुड़ी हर जानकारी रजिस्टर में साफ दर्ज रखें। उन्होंने कहा कि खाद का वितरण बिना भेदभाव और पूरी पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए। किसानों से निर्धारित मूल्य ही लिया जाए। अगर किसी तरह की अनियमितता या अधिक कीमत वसूलने की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...