पाकुड़, जून 26 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित रासायनिक खाद विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण गुरुवार को जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, पणन सचिव संजय कच्छप, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार रमण, खाद्य निरीक्षक ने किया। प्रखंड मुख्यालय के हटियापाड़ा व अंबेदकर चौक स्थित उर्वरक दुकानों की जांच के क्रम में अधिकारियों ने पंजियों का निरीक्षण किया तथा पंजी के अनुसार स्टॉक की मिलान किया। अधिकारियों ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को सही कीमत पर सही उर्वरक बेचने का सख्त निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...