लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- खम्भारखेड़ा चीनी मिल में विभिन्न मुद्दों को लेकर रविवार किसानो के विरोध प्रदर्शन और हंगामे के बाद मिल प्रबंधन ने किसानो की बात मान ली। रिजेक्ट श्रेणी के गन्ने को सामान्य श्रेणी में खरीदने और चालू सत्र का भुगतान जल्द करने की सहमति पर किसान माने। करीब दस घंटे बाद मिल का चक्का घूमा। सैकड़ों किसान रविवार को मिल में इकट्ठा हो गए थे। किसानो का आरोप था कि मिल प्रबंधन ने 9709 प्रजाति के गन्ने को रिजेक्ट बताकर पर्ची पर सामान्य मूल्य अंकित कर दिया। किसान इसे अर्ली प्रजाति का गन्ना बता रहे है। वहीं भुगतान में लेटलतीफी का आरोप लगाया। काफी किसान केन करियर में कूद गए थे। मिल का चक्का जाम कर हंगामा शुरू कर दिया था। यह देख मिल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को शांत कराने की कोशिश की। किसानो और मिल ...