फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 14 -- शमसाबाद, संवाददाता। रूपापुर चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र फैजबाग में आखिर किसानों से समझौते के बाद तौल शुरू हो गयी। केंद्र पर दो दिन तक वसूली और घटतौली को लेकर हंगामा रहा था। किसान यूनियन के नेताओ के हस्तक्षेप से मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया था। माहौल इतना बिगड़ गया था कि किसानो ने गन्ना देने से मना कर दिया था। इसकी सूचना चीनी मिल प्रबंधन को मिली तो चीनी मिल की टीम फैजबाग केंद्र पर पहुंची और किसानों से वार्ता की। सौ रुपया उतराई देने पर किसानों को मना लिया गया। इसके बाद तौल शुरू हुयी। क्रय केंद्र के तौलबाबू अनिल कुमार ने बताया कि 450 कुंतल गन्ना तौला गया। दो ट्रक भरकर गन्ना चीनी मिल को भेज दिया गया है। जो ट्रालियां रह गयी हैं उनकी गन्ने की तौल सुबह करायी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...